शिक्षक हमारी ज़िंदगी का सबसे महत्वपूर्ण अंग होते हैं। : ललन कुमार
ज़िन्दगी में सफलता का रास्ता हमें शिक्षक ही दिखाते हैं। : ललन कुमार
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ । : ललन कुमार
लखनऊ/बक्शी का तालाब, 05 सितम्बर 2021 | शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के संयोजक ललन कुमार ने आज बक्शी का तालाब विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पहुँचकर सेवा निवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने काशीराम कॉलोनी, बगुलहा, बबुरिहा, बरगदी कला, राजापुर, शाहपुर राजा, नौरंगपुर, धर्मपुर एवं बरगदी मगठ का दौरा किया।
ग्राम बरगदी कला में शिक्षक श्री सूर्य नारायण यादव जी, श्री शिव नारायण यादव जी एवं श्री द्वारिका प्रसाद जी को सम्मानित किया। ग्राम राजापुर निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक श्री रणवीर यादव जी (राष्ट्रपिता इंटर कॉलेज इटौंजा), श्री चंद्रशेखर कन्नौजिया जी (पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरैया), श्री जगन्नाथ मिश्रा जी (प्राथमिक विद्यालय देवरी रूखारा) एवं श्री रामकुमार मिश्रा जी (पूर्व माध्यमिक विद्यालय इटौंजा) को सम्मानित किया।
ग्राम शाहपुर राजा निवासी शिक्षक श्री लल्लन सिंह जी (प्राथमिक विद्यालय अर्जुनपुर) को सम्मानित किया। ग्राम नौरंगपुर निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक श्री रामगोपाल यादव जी को सम्मानित किया।
धर्मपुरी (इटौंजा) में सेवानिवृत्त शिक्षक श्री माता प्रसाद तिवारी जी (पूर्व माध्यमिक विद्यालय पृथ्वीनगर), श्री राजेन्द्र कुमार शुक्ला जी (राष्ट्रपिता इंटर कालेज इटौंजा), श्री राजाराम तिवारी जी (पूर्व माध्यमिक विद्यालय इटौंजा), श्री देवीदीन जी (पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरायदामू), सेवानिवृत्त उप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (सुल्तानपुर) श्री सत्यप्रकाश तिवारी जी एवं वरिष्ठ नागरिक श्री हरिश्चंद्र तिवारी जी को सम्मानित किया।
ललन कुमार ने कहा कि “पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक हमारी ज़िंदगी का सबसे महत्वपूर्ण अंग होते हैं। बिना शिक्षक हम पशु सामान हैं। ज़िन्दगी में सफलता का रास्ता हमें शिक्षक ही दिखाते हैं।“