भाजपा के साथ ही अन्य राजनैतिक पार्टियाँ भी कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल करके छोड़ देती हैं। : ललन कुमार
कोरोना के बुरे समय में जब कोई पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की सुध नहीं ले रही थी तो उनके लिए हम खड़े थे। : ललन कुमार
भाजपा, सपा सहित सभी पार्टियों के कार्यकर्ता नाराज़ हैं। : ललन कुमार
कांग्रेस की विचारधारा और सेवा भाव से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। : ललन कुमार
लखनऊ/बक्शी का तालाब, 08 सितम्बर 2021 | उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने लखनऊ के बक्शी का तालाब स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर बीकेटी (169) विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों को बड़ी संख्या में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई।
लखनऊ के बक्शी का तालाब स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी की विचारधारा एवं नीतियों में आस्था रखते हुए बक्शी का तालाब विधानसभा के विभिन्न क्षेत्र पंचायत सदस्यों (बीडीसी) एवं अन्य नागरिकों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इस सदस्यता अभियान में इटौंजा के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवं सभासद प्रत्याशी वार्ड नं 9 इटौंजा श्री संजय त्रिपाठी जी सहित श्री रामदास गौतम (अटेसुआ), श्री प्रदीप यादव जी (रायपुर राजा), श्री मोहित राजवंशी जी (भवानीपुर), श्री ऋतुराज राजवंशी जी (शिवपुरी), श्री रामेश्वर जी (सुल्तानपुर), श्री सनी जी (मामपुर बाना), श्री रामसागर गौतम जी (अकड़ा गुलालपुर), श्री अंकुल जी (शाहपुर राजा), श्री अंकेश जी (शाहपुर राजा), श्री आकाश जी (शाहपुर राजा), श्री सरिता रावत जी समूह सखी (पुहुपपुर), श्री गीता जी (देवरी रुखारा), श्री कांति जी (संसारपुर), श्री प्रियंका जी (सुनवा) ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
कांग्रेस की सदस्यता लेने वालों में श्री राम लखन लोधी जी बीडीसी (विक्रमपुर), श्री छोटेलाल जी बीडीसी (बेलवा), श्रीमती जानकी रावत जी बीडीसी (अरिगंवा), श्रीमती रानी रावत जी पूर्व बीडीसी (भवानीपुर), श्री राजभान सिंह जी पूर्व बीडीसी (मदारीपुर), श्रीमती पिंकी यादव जी आशा बहू (बबुरिया जुग्गौर), श्री भीमसेन जी (शिवपुरी), श्री मुरली जी (उसरना), श्री मोनू गुप्ता जी (बाहरगांव), श्री मेवालाल जी (शिवपुरी), श्री सूर्यभान सिंह जी (इंदौरा बाग), श्री सर्वेश जी (इंदौरा बाग), श्री उस्मान अली जी (भरीगहना), श्री आशीष कुमार जी (कुम्हरावा), श्री गोविंद सिंह जी (गोधना) एवं श्री स्वयं प्रकाश सिंह जी (गोधना) भी शामिल रहे।
बड़ी संख्या में लोगों को कांग्रेस में शामिल कराते हुए ललन कुमार ने कहा कि : यह बात अब सभी जानते हैं कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं का शोषण करती है। भाजपा के साथ ही अन्य राजनैतिक पार्टियाँ भी कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल करके छोड़ देती हैं। कोरोना के बुरे समय में जब कोई अपने कार्यकर्ताओं की सुध नहीं ले रहा था तो उनके लिए हम खड़े थे। विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता नाराज़ हैं। उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा और सेवा भाव से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ली है।
ग्राम रायपुर राजा निवासी दिव्यांग श्री प्रमोद कुमार जी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने हेतु ट्राई साइकिल भेंट की।