समय-समय पर बदलती सरकारों ने इसकी अनदेखी की है। : ललन कुमार
यह तालाब उप्र पर्यटन हेतु एक महत्वपूर्ण स्थान हो सकता था। : ललन कुमार
आज साथियों के साथ मिलकर जिस तरह तालाब की सफ़ाई की ऐसे ही भाजपा का सफाया करेंगे। : ललन कुमार
लखनऊ/बक्शी का तालाब, 07 सितम्बर 2021 | लखनऊ के समीप सीतापुर रोड पर स्थित बक्शी का तालाब हमारे देश की धरोहर है। मगर समय-समय पर बदलती सरकारों द्वारा की गयी अनदेखी ने इस पर्यटन स्थल को काफ़ी क्षति पहुँचाई है। वहाँ जमा गंदगी से बर्बाद हो रही इस धरोहर को देखकर पीड़ा होती है। इस तालाब की सुध लेने वाला कोई नहीं।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के संयोजक ललन कुमार ने इस धरोहर को साफ़ करने का ज़िम्मा उठाया है। ललन कुमार ने अपने सैंकड़ों साथियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बीकेटी (169) विधानसभा में स्थित इस ऐतिहासिक स्थल की सफ़ाई की।
उन्होंने कहा कि : बक्शी का तालाब की अनदेखी हुई है। उत्तर प्रदेश पर्यटन में यह एक महत्वपूर्ण स्थान है मगर इन सरकारों ने इस ऐतिहासिक धरोहर को मिटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिस तरह आज तालाब की सफ़ाई की है उसी तरह भाजपा का भी सफाया सब मिलकर करेंगे।