“सोच ईमानदार, काम दमदार” – इस नारे से बड़ा झूठ शायद ही उत्तर प्रदेश में कभी बोला गया हो। योगी जी की सरकार इससे एकदम उलट है। एक तो योगी सरकार द्वारा इस पूरे कार्यकाल में भर्तियाँ निकली नहीं।
जो भर्ती निकली उसे या तो निरस्त कर दिया गया या उसमें धांधली हुई।भर्तियों को लेकर आज भी न जाने कितने अभ्यर्थी प्रतीक्षारत हैं। आज UP-TET का पर्चा लीक हो गया। खुद को भ्रष्टाचार पर जीरो टोलेरेंस का दावा करती योगी सरकार पेपर को सुरक्षा नहीं दे पाई। गरीब बेरोजगार परीक्षार्थी सैंकड़ों किलोमीटर से पेपर देने आए थे।
माँ बाप से पैसे लेकर ट्रेन-बस में खड़े होकर सफ़र करते हुए परीक्षार्थियों ने खुले आसमान के निचे ठंडी रात बितायी। सुबह पता चला कि पेपर रद्द हो गया।
इन युवाओं ने आखिर आपका क्या बिगाड़ दिया है योगी जी?
इनके साथ ऐसा क्यों हो रहा है?
इन युवाओं का दर्द समझने वाला कोई नहीं।