’सेवा वाहन’ किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में एक फ़ोन पर कम से कम समय में उपलब्ध होगा। : ललन कुमार
आने वाले समय में आवश्यकतानुसार सेवा वाहनों की संख्या बढाई जाएगी। : ललन कुमार
देवी माँ के पावन पर्व नवरात्रि की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। : ललन कुमार
माँ चंद्रिका देवी के दर्शन कर सभी की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। : ललन कुमार
लखनऊ/बक्शी का तालाब, 07 अक्टूबर 2021 | उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग संयोजक ललन कुमार ने नवरात्रि के प्रथम दिवस पर लखनऊ की बक्शी का तालाब (169) विधानसभा स्थित माँ चन्द्रिका देवी के दर्शन किये। मंदिर पर ही उन्होंने ‘जय माता दी सेवा वाहन’ के नाम से विधानसभा के लोगों के लिए एक आपात परिवहन सेवा की शुरुआत की।
ललन कुमार ने सभी देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि : माँ चन्द्रिका देवी के आशीर्वाद से आज नवरात्रारंभ के पावन अवसर पर “जय माता दी सेवा वाहन” बक्शी का तालाब (169) विधानसभा के लोगों को सौंप रहा हूँ। यह किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में एक फ़ोन पर कम से कम समय में आपके लिए उपलब्ध होगी।
इसके लाभ बताते हुए ललन बोले कि बक्शी का तालाब विधानसभा के तमाम इलाके ऐसे हैं जहाँ परिवहन सुगमता से उपलब्ध नहीं है। किसी भी आपात स्थिति में साधन न मिलने से कई बार बड़ी समस्याएं देखने को मिलती हैं। सेवा वाहन से इन सभी समस्याओं से निजात पाने का प्रयास किया जाएगा। अभी यह शुरुआत है, आने वाले समय में आवश्यकतानुसार सेवा वाहनों की संख्या बढाई जाएगी।
ललन कुमार ने चन्द्रिका देवी रोड स्थित जंगल-द-ढाबा नामक रेस्टोरेंट का उदघाटन किया एवं कठवारा मेला स्थल पर चबूतरा का सौंदर्यीकरण कराने का आश्वासन दिया जिसका कल से कार्य प्रारंभ होगा।