जनसुविधा के लिए निजी स्तर पर “जय माता दी सेवा वाहन” की शुरुआत की

जनसुविधा के लिए निजी स्तर पर “जय माता दी सेवा वाहन” की शुरुआत की

हमने जनसुविधा के लिए निजी स्तर पर “जय माता दी सेवा वाहन” की शुरुआत की। : ललन कुमार

जय माता दी सेवा वाहन से सैंकड़ों लोग लाभान्वित हुए। : ललन कुमार

आने वाले समय में ऐसे दर्जनों सेवा वाहन की शुरुआत करूँगा। : ललन कुमार

बीकेटी स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी कमज़ोर है। : ललन कुमार

स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में भाजपा सरकार फिसड्डी है। : ललन कुमार

बीकेटी में न तो कोई ढंग का अस्पताल है न ही एम्बुलेंस। : ललन कुमार

इन असुविधाओं का खामिआज़ा जनता भुगत रही है। : ललन कुमार


लखनऊ/बक्शी का तालाब, 17 जनवरी 2022 |
 उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के संयोजक एवं लखनऊ की बक्शी का तालाब (169) विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी ललन कुमार ने आज से 4 माह पूर्व बक्शी का तालाब विधानसभा के लिए “जय माता दी सेवा वाहन” की शुरुआत की थी। उनकी इस योजना से बीकेटी विधानसभा के तमाम लोगों को राहत मिली और सैंकड़ों की संख्या में लोग लाभान्वित हुए।

इस योजना के विचार एवं भविष्य को लेकर ललन ने बताया:

पिछले कुछ वर्षों से मैं इस विधानसभा के गाँव-गाँव में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को समझने का प्रयास कर रहे हैं। समस्याएँ काफी हैं, मगर स्वास्थ्य व्यवस्थाएँ लचर होने की वजह से यहाँ की जनता काफी परेशान है। न तो कोई ढंग का अस्पताल है न ही एम्बुलेंस। कई बार रात को तबियत बिगड़ जाने पर अस्पताल जाने का साधन नहीं मिलता। लोगों ने बताया कि इस कमी के कारण बहुत से परिवारों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है।

इन सभी बातों को देखते हुए मैंने जनसुविधा के लिए निजी स्तर पर “जय माता दी सेवा वाहन” की शुरुआत की। इस वाहन से अब तक सैंकड़ों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। असहायों को एक स्थान से दुसरे स्थान तक ले जाने एवं बीमार लोगों को घर से अस्पताल या अस्पताल से घर पहुँचाने की मुफ्त सुविधा हमारे द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। बेकीटी विधानसभा क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति प्रदत्त नंबर पर कॉल करके दिन के किसी भी समय इस सुविधा का लाभ ले सकता है। बहुत कम समय में वाहन आपके समक्ष उपस्थित होकर आपको अपने गंतव्य तक ले जाता है।

आने वाले समय में ऐसे एक नहीं बल्कि दर्जनों सेवा वाहनों को चलाने की हमारी योजना है। यह सेवा वाहन सर्वसुविधायुक्त होंगे। इससे दूर गाँव में रह रहे लोगों को काफी सहायता मिलेगी।