आने वाले 5 वर्षों में बीकेटी की तस्वीर बदल दूँगा। : ललन कुमार
मैं जहाँ भी जाता हूँ युवा मुझे घेरकर अपनी समस्याएं बताने लगते हैं। : ललन कुमार
शिक्षा एवं रोज़गार को लेकर बीकेटी का युवा परेशान है। : ललन कुमार
मैं इन युवाओं को यकीन दिलाता हूँ कि मैं आपकी तमाम समस्याओं का निस्तारण करूँगा। : ललन कुमार
लखनऊ/बक्शी का तालाब, 03 फ़रवरी 2022 | उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के संयोजक एवं लखनऊ की बक्शी का तालाब (169) विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी ललन कुमार ने कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए बीकेटी विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में डोर-2-डोर जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएँ सुनी एवं उन समस्याओं के समाधान हेतु कांग्रेस को वोट देने की अपील की। इन गाँवों में हाजीपुर, भौली, भवानीपुर, रामपुर बेहड़ा, बेहड़ करौंदी, बाबा पुरवा, मंडोली, बरगदी खुर्द, बरगदी कला, पात, अलादातपुर, गोराही, मलूकपुर इत्यादि शामिल हैं।
पिछले कई वर्षों से बक्शी का तालाब (169) विधानसभा में सक्रिय कांग्रेस प्रत्यशी ललन कुमार का युवाओं में काफी क्रेज़ है। जहाँ भी जाते हैं युवा साथी उन्हें घेर लेते हैं। समय-समय पर लोगों की मदद करने वाले ललन कुमार बक्शी का तालाब के जनप्रिय नेता बन चुके हैं। इस लोकप्रियता ने कांग्रेस की स्थिति बक्शी का तालाब विधानसभा में मजबूत हुई है।
ताबड़तोड़ डोर-2-डोर जनसंपर्क कर रहे ललन कुमार बताते हैं कि: मैं जहाँ भी जाता हूँ युवा मुझे घेरकर अपनी समस्याएं बताने लगते हैं। शिक्षा एवं रोज़गार को लेकर बीकेटी का युवा परेशान है। मैं इन युवाओं को यकीन दिलाता हूँ कि आपकी तमाम समस्याओं का निस्तारण मैं करूँगा। आने वाले 5 वर्षों में बीकेटी की तस्वीर बदल दूँगा।
Pingback: does black lotus casino pay real money
Pingback: cialis 5mg tablets
Pingback: cialis 20 mg preis
Pingback: cialis 20mg tablets
Pingback: viagra 75 mg
Pingback: cialis 2.5 mg every other day
Pingback: cialis 40 mg for sale