सागरपुर में पानी की समस्या का निस्तारण

सागरपुर में पानी की समस्या का निस्तारण

सागरपुर में पानी की समस्या के निस्तारण के लिए हैण्डपम्प लगवा दिया गया है। : ललन कुमार

जनप्रतिनिधियों ने जनता की नहीं सुनी तो मैंने ही उनकी पानी की समस्या ख़त्म कर दी। : ललन कुमार

मैंने सागरपुर के लोगों से किया अपना वादा पूरा किया। : ललन कुमार

युवाओं के जीवन में खेल एक अहम् भूमिका निभाता है। : ललन कुमार

स्वस्थ शरीर के लिए खेल आवश्यक है। : ललन कुमार

बीकेटी विधानसभा में युवाओं के लिए स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनवाऊंगा।

बीकेटी के युवा आगे बढे एवं खेल की दुनिया में अपना नाम रोशन करें, ऐसा मेरा सपना है। : ललन कुमार

लखनऊ/बक्शी का तालाब, 05 जनवरी 2022 |
 उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के संयोजक ललन कुमार ने लखनऊ की बक्शी का तालाब (169) विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। जिसमें पहाडपुर, सागरपुर, रायसिंहपुर, मवई कलां, गडरहिया एवं इंदारा शामिल रहे।

ललन कुमार ने सागरपुर में उनके द्वारा लगवाए गए हैण्डपम्प का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि इसके पहले हुए दौरे पर स्थानीय लोगों ने पानी की समस्या से अवगत कराया। जनता बोली कि कोई भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि ने उनकी समस्या का निस्तारण नहीं किया। मैंने उनसे उसी समय इस समस्या को समाप्त करने का वादा किया था। आज मैंने अपना यह वादा पूरा किया। अब स्थानीय लोगों को इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ग्राम मवई कलां में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर ललन कुमार ने खिलाड़ियों का प्रोत्साहन किया। नगवामऊ एवं अचरामऊ के बीच हुए रोमांचक फाइनल मुकाबले में नगवामऊ ने जीत दर्ज कर ट्राफी अपने नाम की। पुरूस्कार वितरण करते हुए ललन कुमार बोले कि, युवाओं के जीवन में खेल एक अहम् भूमिका निभाता है। स्वस्थ शरीर के लिए खेल आवश्यक है। आने वाले समय में बीकेटी विधानसभा में युवाओं के लिए स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनवाऊंगा ताकि बीकेटी के युवा आगे बढे एवं खेल की दुनिया में अपना नाम रोशन करें।

ललन कुमार ने पहाडपुर में कार्यकर्ताओं से साथ बैठक कर ग्राम रायसिंहपुर एवं गडरहिया में स्थानीय लोगों से चर्चा की एवं ज़रूरतमंदों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। ग्राम इंदारा में आयोजित भंडारे में ललन कुमार सम्मिलित हुए।

60 Comments

Comments are closed